साधना सदन आश्रम
शंकराचार्य चौक, कंखल, हरिद्वार
मानव जीवन की सफलता के लिये यम, नियमादि, वेदोपासना एवं श्रवण, मननादि,
ज्ञान के साधनों का अनुसरण करके अद्धैत-परमात्मा का साक्षात्कार ही साधना सदन का उद्देश्य है
गुरु परम्परा

श्री दक्षिणामूर्ति भगवान

जगद्गुरु आदि शंकराचार्य

प.पू. म.मं. श्रीमत् स्वामी प्रकाशानन्द पुरी जी महाराज

प.पू. म.मं. श्रीमत् स्वामी प्रेम पुरी जी महाराज

संस्थापक प.पू. म.मं. त्यागमूर्ति श्री स्वामी गणेशानन्द पुरी जी महाराज

प.पू. म.मं. श्रीमत् स्वामी विश्वात्मानन्द पुरी जी महाराज

प.पू. म.मं. श्रीमत् स्वामी दिव्यानन्द पुरी जी महाराज
62 वां ज्ञानयज्ञ
विषय: प्रस्थानत्रयी
(ईशादि अष्टोपनिषद् ,
श्रीमद्भगवद्गीता, ब्रह्मसूत्र)
30 मार्च 2025 से 04 मई 2025
समय:
प्रातः 7 से 10
अपराह्न: 3 से 6


आश्रम
साधना सदन आश्रम, हरिद्वार के कनखल में पुण्य भागीरथी नदी के
तट पर स्थित है।
त्रिवर्षीय प्रस्थानत्रयी स्वाध्याय
हमारी सनातन वैदिक परंपरा में, मोक्ष को प्रत्येक व्यक्ति के लिए परमपुरुषार्थ के रूप में स्वीकार किया गया है एवं उसे प्राप्त करने का एकमात्र उपाय ज्ञान बताया गया है – “ज्ञानात् एव तु केवल्यम्”। और ज्ञान का साक्षात् साधन प्रमाण है। और उपनिषद् ही सर्वोच्च व एकमात्र प्रमाण है, इसलिए उपनिषदों का स्वाध्याय (श्रवण, मनन एवं तत्त्वमूलक ध्यान) को ही मुमुक्षु के लिए एकमात्र राजमार्ग माना जाता है।
सन् 2018 में इसी स्वाध्याय परंपरा को निर्विघ्न प्रस्थानत्रयी पाठक्रम के रूप में आकार दिया गया एवं ऐसे दो पाठक्रमों का सफल आयोजन भी आश्रम के द्वारा किया गया। संस्था ने इस क्रम को जारी रखते हुए तृतीय प्रस्थानत्रयी पाठक्रम का प्रारम्भ 1 अगस्त 2024 से किया है। यह पाठक्रम में वेदों के मुमुक्षुचिन्त्य व्याख्यात एवं न्यायादी षट् दर्शनों के साथ शाङ्करभाष्यसहित प्रस्थानत्रयी (दश उपनिषद्, भगवद्गीता एवं ब्रह्मसूत्र) का, इन ग्रन्थों के मर्मज्ञ निष्ठावान आचार्यों द्वारा, मात्र 3 वर्ष के अल्प अवधि में जिज्ञासु हृदयों को विधिवत् स्वाध्याय कराया जाएगा। वेदान्त के लिए जीवन समर्पित करनेवाले वेदान्त के मर्मज्ञ आचार्यों द्वारा हमारे शास्त्रों का गम्भीर अध्ययन प्राप्त करने का यह एक सुनहरा अवसर है।

आश्रम के आचार्य

प.पू. म.मं. श्रीमत् स्वामी विश्वात्मानन्द पुरी जी महाराज

प.पू. म.मं. श्रीमत् स्वामी दिव्यानन्द पुरी जी महाराज

प.पू. श्रीमत् स्वामी प्रज्ञानन्द पुरी जी महाराज

अनादि शक्ति गौशाला
हमारा आश्रम, वेदों की मर्यादाओं के अनुसार, आश्रम के पास स्थित अनादि शक्ति गौशाला में लगभग 100 गायों की सेवा और देखभाल करता है।




संपर्क
साधना सदन,संन्यास मार्ग,
शंकराचार्य चौक, कनखल, हरिद्वार
Mobile Number:
+91 7003963708
Email:
sadhanasadan@gmail.com
Website:
www.sadhanasadan.org
www.sadhanasadan.in

